Breaking News

गोस्वामी समाज द्वारा आदि शंकराचार्य जयंती समारोह 4 मई रविवार को धूमधाम से मनाने की तैयारी

Goswami Samaj is preparing to celebrate Adi Shankaracharya Jayanti with great pomp on Sunday, May 4

अभय न्यूज रायपुर 27 अप्रैल 2025 // छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी *श्री आद्य जगद गुरु शंकराचार्य जयंती समारोह 4 मई रविवार को शहीद स्मारक भवन रायपुर* में धूमधाम से मनाने की तैयारी किया जा रहा है प्रांताध्यक्ष मोहन पुरी,सह अध्यक्ष योगेन्द्र पुरी,प्रांतीय महासचिव डॉ.संजय गोस्वामी,संरक्षक लिल्लार पुरी,चित्रसेन गिरि,कुबेर प्रकाश गिरि कार्यक्रम संयोजक प्रभाकर बन,रायपुर जिला अध्यक्ष वेदपुरी सहित छत्तीसगढ़ के कोने कोने में बसे समाज के बंधु कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *श्री अरूण सावजी* उप मुख्यमंत्री छ.ग.शासन रहेंगे,साथ ही विशिष्ठ अतिथि *श्री महंत विवेक गिरि जी महाराज गौरकापा,श्री रामसुंदर दास जी महाराज दुधाधारी मठ रायपुर,श्रीमति मीनल चौबे जी महापौर रायपुर,श्री सच्चिदानंद गिरि जी* होंगे । इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी *प्रांतीय महासचिव डॉ.संजय गिरि गोस्वामी मुंगेली* ने दिया।

Related Articles

Back to top button