Breaking Newsछत्तीसगढ़राजनीतीराज्य

साय सरकार की कैबिनेट बैठक आजः खरीफ सीजन, तबादला नीति और कार्यालयीन कार्यदिवस पर हो सकता अहम फैसले

अभय न्यूज रायपुर 4 जून 2025 // साय सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आज बुधवार को आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्यहित से जुड़े कई बड़े निर्णय लिए जाने की संभावना है। इस बैठक में तबादला नीति को अंतिम मंजूरी, खरीफ सीजन की तैयारियों और खाद्यान्न संकट से निपटने पर चर्चा के साथ-साथ शासकीय कार्यालयों में सप्ताह में छह दिन कार्य करने के प्रस्ताव पर भी फैसला हो सकता है।

खरीफ सीजन और खाद्यान्न संकट पर चर्चा

कैबिनेट में खरीफ सीजन की तैयारियों का भी विस्तृत खाका पेश किया जाएगा। खाद्यान्न संकट की आशंका के मद्देनज़र राहत योजनाओं और जरूरी उपायों पर भी विचार किया जाएगा ताकि किसानों और आम जनता को राहत मिल सके।

तबादला नीति को मिल सकती है मंजूरी

राज्य में कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित तबादला नीति पर आज मुहर लग सकती है। अगस्त 2022 के बाद से राज्य में द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के तबादले नहीं किए गए हैं। चुनाव और अन्य प्रशासनिक कारणों से तबादले रुके हुए थे। अब संभावना जताई जा रही है कि जुलाई-अगस्त 2025 में नए सिरे से तबादले किए जाएंगे।

शासकीय कार्यालयों में अब 6 दिन कार्यदिवस संभव

सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने शासकीय कार्यालयों के लिए छह कार्यदिवसीय सप्ताह का प्रस्ताव सरकार को सौंपा है। इसमें सुझाव दिया गया है कि शनिवार को भी सभी विभाग खुले रहें, जिससे जनता के कार्यों में तेजी लाई जा सके। प्रस्तावित बदलाव से प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और फाइलों के त्वरित निपटारे में मदद मिलने की उम्मीद है।

नजरें फैसलों पर टिकीं

राज्य कर्मचारियों, किसानों और आम जनता की नजरें आज की बैठक पर टिकी हैं। कैबिनेट में लिए जाने वाले निर्णय आगामी प्रशासनिक दिशा और जनसेवा की प्राथमिकताओं को तय करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button