Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य

सुशासन तिहार: आवेदनों की पोर्टल में प्रविष्टि के संबंध में कार्यशाला

Sushasan Tihar: Workshop on submission of applications in the portal

अभय न्यूज मुंगेली, 16 अप्रैल 2025// सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का पोर्टल में आनलाईन प्रविष्टि, सुशासन तिहार से संबंधित गतिविधियों, आवेदनों का निराकरण आदि के संबंध में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री संजय यादव और अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने, शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर पात्र लोगों को लाभ दिलाने के लिए सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के आवश्यक निर्देश दिए।

   जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय और अपर कलेक्टर श्री जी. एल. यादव ने सभी अधिकारियों को समय-सीमा में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में बताया गया कि विभाग किस प्रकार प्राप्त आवेदनों की जानकारी देख सकते हैं व उनका निराकरण कर सकते हैं। यदि आवेदन उनके विभाग से संबंधित नहीं है, तो संबंधित विभाग को प्रेषित कर सकते हैं। इसके साथ ही पोर्टल में उपलब्ध विभिन्न रिपोर्ट की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button