अधिक्षण अभियंता ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण
The superintending engineer inspected the works of Jal Jeevan Mission

अभय न्यूज मुंगेली, 16 अप्रैल 2025// लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिलासपुर परिक्षेत्र के अधिक्षण अभियंता श्री परीक्षित चौधरी लोरमी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और एकल ग्राम योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम सुकली, लाखासार, बांधी, तेलीखाम्ही, घोरबंधा तथा झझपुरीकला में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने खुड़िया समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, जेड बी आर, एम बी आर का निरीक्षण किया। इस दौरान अभियंता श्री चौधरी ने निर्माणाधीन एकल एवं समूह योजना में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुंगेली स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुंगेली के कार्यपालन अभियंता श्री कुंदन राना, मुंगेली एस डी ओ श्री आशीष मिश्रा, उपभियंता श्री कृष्णमूर्ति एवं टेक्निकल कॉर्डिनेट श्री अमित लहरे एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।