
अभय न्यूज़ लोरमी // लोरमी के ग्राम कोसाबाडी पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि मंडल, ज्ञात हो कि पिछले 5 दिनों से लापता बच्ची के परिजन से मिलने आज कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा विधानसभा लोरमी प्रत्याशी थानेश्वर साहू, मुंगेली विधानसभा प्रत्याशी संजीत बनर्जी एवं अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी बालिका के परिजनों से मिले. बच्ची के परिजन बच्ची की कुशलता और सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित और भयभीत हैं. पिछले 5 दिनों से लापता बच्ची की कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रहा है.
हालांकि लोरमी पुलिस द्वारा दो लोगों को शंका के आधार पर गिरफ्तार कर पतासाजी किया जा रहा है मोबाईल का काल डिटेल निकाला जा रह है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी (रा.) लोरमी को ज्ञापन सौपा है यदि शीघ्र बच्ची को बरामद कर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी उग्र प्रदर्शन करेगी.
इस अवसर पर मनीष त्रिपाठी, स्वतंत्र मिश्रा, अभिलाष सिंह,नवनीत शुक्ला,नरेश पाटले आदि उपस्थिति रहे.