छत्तीसगढ़

आठवीं पुण्यतिथि में स्वर्गीय फूलचंद जैन जी याद किये गए

अभय न्यूज़ मुंगेली 05अप्रैल // पंडरिया लोरमी पूर्व विधायक, विवेकानंद बाल कल्याण समिति के संस्थापक, सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेली, वनवासी कल्याण आश्रम कोदवागोडान के संस्थापक राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष  स्वर्गीय फूलचंद जैन जी ( बाबूजी )की आठवीं पुण्यतिथि में सरस्वती शिशु मंदिर पेंडाराकापा में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला पंचायत मुंगेली के अध्यक्ष श्रीकांत पांडे,अध्यक्ष पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा शैलेष पाठक,विशिष्ट अतिथि के रूप में  जय प्रकाश (पप्पी) मिश्रा उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली एवं नगर संघ चालक  संदीप ताम्रकार रहे.

बाबूजी को याद करते हुए मुख्यतिथि  श्रीकांत पांडे ने स्वर्गीय फूलचंद जैन जी के सामाजिक कार्यों, सहजता और सरलता की सराहना की,श्री शैलेष पाठक जी ने अपने आपको सौभाग्यशाली कहा कि उनको बाबूजी का सानिध्य  प्राप्त हुआ है,इसी प्रकार श्री जयप्रकाश मिश्रा जी ने  संस्मरण बताया कि विज्ञान महाविद्याल में बाबूजी के सहयोग से उनका दाखिला  हुआ था, संदीप ताम्रकार जी ने बाबूजी के विशाल दृष्टिकोण और समाज के अंतिम व्यक्ति के हित के बारे में सोचकर कार्य करने की करने की प्रेरणा बाबूजी से मिलती है ऐसा कहा.

इस अवसर पर प्रकाश जैन ,नरेन्द्र जैन नवरत्न जैन,महेंद्र पारख, गणेश साहू,विजय नंदवानी, मोहन साहू,राम अवतार साहू,राणा प्रताप सिंह,रामशरण यादव, सुनील सिंह, संजय गोस्वामी, द्वारिका जायसवाल, यशवंत ठाकुर,विद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक – प्राध्यापिकायें तथा छात्र – छात्राएं एवं नगर के गणमान्य नागरिक  उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button