
अभय न्यूज़ मुंगेली…… शहर के प्रमुख मार्ग बिलासपुर रोड पर बढ़ते खरपतवार और जाम नालियों की समस्या को लेकर नगर पालिका ने सफाई अभियान चलाया। पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सफाई कार्य की निगरानी की।
सफाई कार्य के दौरान रोड के डिवाइडर में लगे पेड़-पौधे, जो पूरी तरह सूख चुके थे। हरियाली के महत्व को समझते हुए तुरंत टैंकर की व्यवस्था करवा कर दाऊपारा से शुरू करते हुए सभी पौधों में पानी डलवाया गया। इस पहल से क्षेत्र में हरियाली को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया, जिससे पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा।
इस सफाई अभियान और हरियाली को पुनर्जीवित करने की पहल से क्षेत्र के नागरिकों ने संतोष व्यक्त किया। वार्डवासियों ने नगर पालिका से आग्रह किया कि सफाई व्यवस्था को नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े। नगर पालिका के इस कदम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे शहर की सुंदरता और नागरिकों का स्वास्थ्य दोनों सुरक्षित रहेंगे।