Breaking Newsछत्तीसगढ़राजनीतीराज्य

नवनियुक्त अध्यक्ष नीलू शर्मा ने की योजनाओं की विस्तार छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न,

Newly appointed president Neelu Sharma elaborated the plans, review meeting of Chhattisgarh Tourism Board concluded,

अभय न्यूज रायपुर : छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा ने पदभार ग्रहण के पश्चात पहली बार बोर्ड कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परिचय व समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार की पर्यटन संबंधी योजनाओं, आगामी परियोजनाओं तथा विभागीय उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।श्री नीलू शर्मा ने अपने संबोधन में सफल पदभार ग्रहण कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी तथा विगत दो वर्षों में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पर्यटन क्षमता को और अधिक सशक्त व व्यापक बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।

बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंधसंचालक श्री विवेक आचार्य ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग की अब तक की उपलब्धियों, संचालित योजनाओं एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं की जानकारी दी।इस बैठक में टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष, प्रबंध संचालक, महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंध समस्त शाखा प्रमुख एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बैठक उपरांत श्री शर्मा ने विभिन्न शाखाओं में जाकर कर्मचारियों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली।

 

Related Articles

Back to top button