छत्तीसगढ़राज्य

तहसील कार्यालय में हरियर मुंगेली अभियान का तृतीय चरण सम्पन्न,

एसडीएम पार्वती पटेल ने की युवाओं के हरित प्रयासों की सराहना

अभय न्यूज मुंगेली // “स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी” द्वारा विगत 9 वर्षों से सतत रूप से संचालित “हरियर मुंगेली – सुघ्घर मुंगेली” अभियान के तृतीय चरण का आयोजन तहसील कार्यालय, मुंगेली में किया गया। इस अवसर पर पीपल, नीम, कदम, बादाम सहित कुल 26 पौधों का रोपण किया गया तथा उनकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगाए गए। इस हरित अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित एसडीएम पार्वती पटेल ने संस्था की पहल की सराहना करते हुए कहा आज जब पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही है और मौसम चक्र में लगातार असामान्य परिवर्तन देखे जा रहे हैं, तब ऐसे समय में युवाओं की यह टोली बिना किसी स्वार्थ के पर्यावरण की सेवा में निरंतर जुटी है यह अत्यंत प्रशंसनीय है।तहसीलदार कुणाल पांडेय ने भी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि वे इस मुहिम से इतने प्रभावित हुए कि स्वयं तहसील कार्यालय में पौधरोपण हेतु इस टीम को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा आज के समय में जब लोग अपने लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं, ऐसे में यह संस्था वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य कर रही है, यह अपने आप में अनुकरणीय है।संस्था के सचिव एवं तृतीय चरण के अभियान प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि हम निरंतर नगर के विभिन्न स्थानों में पौधरोपण करते आ रहे हैं। इस बार तसील कार्यालय को इसलिए चुना गया क्योंकि यह एक सार्वजनिक स्थान है, जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं। गर्मियों में यहाँ छाया की कमी महसूस की जाती थी और स्थानीय लोग यहाँ वृक्षारोपण की मांग कर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए यहाँ पौधरोपण किया गया ताकि भविष्य में आमजन को राहत मिल सके।

अभियान सह प्रभारी गोखलेश सिंह व वरिष्ठ सदस्य रणवीर सिंह ने उपस्थित जनसमूह को पौधों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा प्राकृतिक संतुलन और वर्षा चक्र सीधा पौधों से जुड़ा है। यदि हम वृक्ष नहीं लगाएंगे तो आने वाले समय में वर्षा भी प्रभावित होगी। अब समय आ गया है कि हम सब इस जिम्मेदारी को साझा करें और पर्यावरण की रक्षा में अपना योगदान दें।इस अवसर पर एस डी एम पार्वती पटेल, तसिलदार कुणाल पांडेय, अतरिक्त तसिलदार चंद्रकांत राही, पटवारी आशीष ठाकुर, आशीष भोई, रमाकांत टंडन स्टार्स ऑफ टुमॉरो के संयोजक रामपाल सिंह, सह संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, सतपाल मक्कड़, दिनेश गोयल, गोखलेश सिंह, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सोनी, दीपक जैन, श्रेणिक पारख, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, रणवीर सिंह, मुकेश पांडेय, गिरीश सुथार, नीलेश केशरवानी, कोमल चौबे, सुनील वाधवानी, पप्पू शर्मा, धीरज जैन, अंकित सिंह, राहुल मल्लाह, पवन यादव, अजय चंद्राकर, आर्या सिंह, श्रेयांश बैद, संदीप सिंह, रॉकी सलूजा, वैभव ताम्रकार, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय, दिलबाग सिंह, रवि साहू, श्रीओम सिंह, अमित साहू, परमेश्वर देवांगन, संतोष जांगड़े, सुरेश यादव, सुमित उपाध्याय नगर के पर्यावरण प्रेमी राजेंद्र चंद्रवंशी, अरविंद रूपवानी, विजेंद्र मानिकपुरी, सोमेश नंदवानी, प्रद्युम सिंह, प्रियांक गुप्ता, व्यास सिंह सहित बड़ी संख्या में तहसील स्टाफ और कोटवार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button