स्काउट गाइड जिला संघ मुंगेली द्वारा बारिश के बीच पौधरोपण किया गया

अभय न्यूज़ मुंगेली // राज्य मुख्य आयुक्त स्काउट गाईड के निर्देश पर जिला स्काउट गाइड संघ मुंगेली द्वारा नवागांव घुठेरा स्कूल में पौधारोपण किया गया यह पौधारोपण जिला स्काउट गाइड संघ के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जिला स्काउट गाइड आयुक्त राणा प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष रामशरण यादव, कोषाध्यक्ष संतोष यादव स्काउट गाइड के समस्त पदाधिकारी सदस्य एवं स्कूल के बच्चों के द्वारा पौधारोपण किया गया.
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “एक पेंड़ माँ के नाम 2.0 “अभियान अंतर्गत यह अभियान चलाया जा रहा है.
जिला शिक्षा अधिकारी सी के घृतलहरे ने कहा कि पौधे हर साल हम लगाते हैं परंतु उनकी सुरक्षा देखभाल और रक्षा नही कर पाते, पौधे की रक्षा एक बच्चे की तरह करना चाहिए जैसे एक पालक अपने बच्चों की देखभाल करता है.
विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रतिभा मंडलोई ने कहा कि पौधे से हमारा जीवन है उनकी सुरक्षा और व्यवस्था हम सबको करनी चाहिए.
राणा प्रताप सिंह जिला आयुक्त स्काउट गाइड मुंगेली ने कहा कि पौधारोपण का काम हम सबका है यह नागरिक कर्तव्य है जिसका पालन हमें करना चाहिए आज की जो विषम परिस्थिति बनी हुई है इसके वजह से सरकार द्वारा अभियान के रूप में पौधारोपण करवाया जा रहा है हम अपने आने वाले सुखद भविष्य के लिए पौधारोपण जरूर करें.
जिला उपाध्यक्ष रामशरण यादव ने कहा कि पौधे हमारी धरोहर हैं कोविड काल में ऑक्सीजन का संकट हम सभी ने देखा है पौधों से हमें हवा, पानी, छाया और फल मिलता है उनका संरक्षण और संवर्धन हम सबको करना चाहिए सरकार लाखों पेड़ अभियान के अंतर्गत लगाती है परंतु उनका संरक्षण न होने से वह मर जाते हैं हमें पौधे लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण करने की आवश्यकता है.
इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ मुंगेली की ओर से जेठमल कोटडिया अध्यक्ष, संजय त्रिपाठी, शैलेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष, डा. आईपी यादव, आकाश परिहार, चंद्रशेखर उपाध्याय के द्वारा सभी के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित दिलीप भास्कर, उत्तम कुमार ध्रुव, बेदराम पटेल, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्रीमती कुमुदिनी घोंसले, श्रीमती गरिमा सोनी, श्रीमती सुरंजना ओगरे, मीन दास पात्रे, श्रीमती नैनसी मसीह, लखन लाल कुर्रे, दुर्गेश देवांगन, शंकर सिंह ध्रुव, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धनेश साहू, आकाश दिवाकर, यशवंत सहित उपस्थित समस्त प्रमुख जनों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन संक्षिप्त सभा संगोष्ठी के साथ किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र दिवाकर ने किया