Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्य

मुंगेली में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष कार्यालय का आयोग के अध्यक्ष श्री गौतम चौरड़िया द्वारा लोकार्पण

अभय न्यूज मुंगेली //  मुंगेली मंडी परिसर में आज जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष कार्यालय का शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश श्री गौतम चौरड़िया ने फीता काटकर भवन का विधिवत लोकार्पण किया और उपस्थित जनसमुदाय को शुभकामनाएं दीं। आयोग अध्यक्ष श्री गौतम चौरड़िया ने कहा कि उपभोक्ता विवादों का शीघ्र निराकरण नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, स्थायी भवन की स्थापना से अब जिले के उपभोक्ताओं को न्याय के लिए दूर नहीं भटकना पड़ेगा। श्री चौरड़िया ने यह भी कहा कि टीम वर्क और मजबूत मॉनिटरिंग सिस्टम से ही त्वरित न्याय की परिकल्पना साकार होती है। उन्होंने उपभोक्ता कानून की व्यापक जानकारी आम जनता तक पहुँचाने की आवश्यकता जताई और कहा कि डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को तेजी से बदलते व्यापारिक परिवेश में अधिक सजग रहने की जरूरत है।इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष श्री प्रशांत कुंडू ,नगर पालिका अध्यक्ष श्री रोहित शुक्ला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, अधिवक्ता, मीडिया प्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button