
अभय न्यूज मुंगेली// माननीय उच्चत न्यायालय के रिट पीटिशन (सी) क्र. 1404/2023, सुकन्या संस्था विरूध्द यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य में पारित निर्णय 03.10.2024 के निर्णय की कंडिका 231(आईआईआई) के निर्देशानुसार नालसा से प्राप्त एसओपी के तहत् श्री श्रीमति गिरिजा देवी मेरावी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमति कंचन लता आचला सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली, श्री कुंदन कुमार जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी, श्री भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर श्रीमति मेनका प्रधान, ई.ई.पी.डब्लू.डी विभाग, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, जिला रोजगार अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला औद्योगिक अधिकारी एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में गठित बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा जिला जेल मुंगेली का निरीक्षण एवं जॉच किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरक के प्रत्येक बंदियो से मुलाकात कर जाति आधारित भेदभाव या इसी तरह की भेदभावपूर्ण प्रथाओं के संबंध में निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त बोर्ड ऑफ विजिटर्स द्वारा भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अस्पताल की व्यवस्था एवं अधोसंरचना का भी निरीक्षण एवं जॉच किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सुश्री ममता पटेल, श्री टीकम चंद्राकर, चीफ एलएडीसी, श्री स्वतंत्र तिवारी, असिस्टेंट एलएडीसीएस, पैनल अधिवक्ता श्री किशन कश्यप, पी.एल.व्ही. राजाराम यादव एवं पी.एल.व्ही. सुमीत साहू उपस्थित रहें।