छत्तीसगढ़राजनीतीराज्य

सुशासन तिहार:गोड़खाम्ही में समाधान शिविर आयोजित, 09 हजार से अधिक आवेदन निराकृत

01 हजार 500 हितग्रहियों का आवास प्लस 2.0 में जोड़ा गया नाम

अभय न्यूज मुंगेली 22 मई 2025// मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार अंतर्गत चल रहे तीसरे चरण के तहत लोरमी विकासखण्ड के ग्राम गोड़खाम्ही में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। लोरमी एसडीएम श्री अजीत पुजारी ने बताया कि गोड़खाम्ही क्लस्टर अंतर्गत 15 ग्राम पंचायतों से मांग एवं शिकायत संबंधी कुल 09 हजार 481 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 09 हजार 473 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर आवेदकों को राहत पहुंचाई गई है। इस दौरान जनपद पंचायत लोरमी के अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह शामिल हुई और विभागीय स्टॉल का अवलोकन कर आमजनों को योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए तथा लोगों को योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया।

शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया, इनमें पीएम आवास प्लस 2.0 में 01 हजार 500 हितग्राहियों का नाम जोड़ा गया, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 124 नए शौचालय स्वीकृत किया गया, 94 नवीन जॉब कार्ड, क्रेड़ा विभाग द्वारा 03 सोलर स्ट्रीट लाइट व 06 सोलर मॉड्यूल पम्प एवं 146 नवीन राशनकार्ड तथा आयुष्मान कार्ड व किसान किताब प्रदान किया गया व 38 में नाम जोड़ने व काटने संबंधी कार्य तथा 139 हैण्डपम्पों का सुधार कार्य किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button