Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराजनीतीराज्य

मुख्यालय में सभी अधिकारी-कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, नागरिकों को न हो असुविधा – कलेक्टर

मुख्यालय में अनुपस्थित 21 अधिकारियों को नोटिस जारी

अभय न्यूज मुंगेली // कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है, कि वे मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें एवं समय पर कार्यालय पहुंचकर जन समस्याओं का संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आमजनता को किसी भी स्थिति में असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यालय में अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए 21 विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

कलेक्टर ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कार्यालयीन समय में अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ी सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश पर आज जिला कलेक्टोरेट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान 21 विभागीय अधिकारी मुख्यालय में न रहने के कारण अनुपस्थित पाए गए। इस पर कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक कार्यों में कोताही और गैर जिम्मेदाराना रवैया किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा

 

 

Related Articles

Back to top button