अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर कलेक्टोरेट में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान
कलेक्टर सहित अधिकारियों ने किया श्रमदान, दिया स्वच्छता का संदेश

अभय न्यूज मुंगेली 01 मई 2025// अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज जिला कलेक्टोरेट परिसर में प्रातः 06 बजे से विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और श्रमदान किया। सभी ने हाथों में झाड़ू, फावड़ा एवं अन्य सफाई उपकरण लेकर कलेक्टोरेट परिसर में साफ-सफाई की तथा आम नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अभियान में अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री गिरधारी लाल यादव एवं श्रीमती मेनका प्रधान, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत जिले में सतत रूप से स्वच्छता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप स्वच्छता को सभी नागरिकों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा, स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि सोच और जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। जब हम सभी स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन में उतारेंगे, तो विशेष अभियानों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि वे अपने घर, गली, मोहल्ला, गांव और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कलेक्टर ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रमिक समाज के आधार स्तंभ हैं, उनके योगदान और परिश्रम का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रमिकों को शासन की योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ सुनिश्चित किया जाए। इस अभियान में जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।