Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कदेशराज्य
UPSC में मुंगेली के अर्पण ने प्राप्त किया 313 वां रैंक
मुंगेली नगर व जैन समाज में खुशी का माहौल

अभय न्यूज़ मुंगेली 22 अप्रैल// मुंगेली के अर्पण चोपड़ा ने यूपीएससी परीक्षा में 313 वां रैंक प्राप्त कर सफलता अर्जित किया है,लगातार 5 वर्षों के परिश्रम के बाद यह सफलता अर्पण चोपड़ा को प्राप्त हुई है.
मुंगेली गाँधी वार्ड निवासी श्री अभय चोपड़ा अधिवक्ता व माता श्रीमती रजनी चोपडा जी के सुपुत्र अर्पण चोपड़ा ने यूपीएससी परीक्षा में 313 रैंक प्राप्त कर मुंगेली नगर और जिला को गौरवान्वित किया है.अर्पण शुरू से ही मेधावी छात्र रहें हैं अर्पण ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है.