Breaking Newsछत्तीसगढ़राजनीतीराज्य

नगर पालिका उपाध्यक्ष पं.जय प्रकाश मिश्रा ने मूर्ती स्थापना , चौक चौराहों में सौंदर्यीकरण और नगर विकास में अहम भूमिका दिखाई

Nagar Palika Vice President Pt. Jai Prakash Mishra played an important role in the installation of the statue, beautification of squares and city development

अभय न्यूज 20 अप्रैल 2025 मुंगेली,, आज भगवान परशुराम जी की मूर्ती पुराना बस स्टैंड थाना के पास परशुराम चौक में ससम्मान के साथ आदरणीय श्री आशीष मिश्रा जी के मार्गदर्शन में नगर पालिका उपाध्यक्ष पं.जय प्रकाश मिश्रा जी के नेतृत्व में पार्षद आयुष शुक्ला,पार्षद सत्येंद्र सिंह परिहार,पार्षद रोशन सोनी, सरदार पटेल वार्ड पार्षद संगीता अन्नू साहू जी एवं नगर पालिका जल विभाग के कर्मचारीगण के सहयोग से रखा गया आगामी 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जी के जयंती के शुभ अवसर पर विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह जी के कार्यकल 2017*18 में मुंगेली नगर के हर चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण भगवान एवं महा पुरुषों की मूर्ति स्थापना की घोषणा की गई कुछ माह बाद स्वीकृति प्रदान भी की गई थी।जिसे पिछली कांग्रेस के भूपेश सरकार ने रोक लगा कर स्वीकृति को नामंजूर कर दिया था। जिसे हमारे वर्तमान सरकार सम्माननीय विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री, जी एवं नगरीय निकाय मंत्री सम्माननीय अरुण साय जी ने क्षेत्रीय विधायक पुन्नूलाल मोहले जी के मांग पर पुनः स्वीकृति प्रदान कर हर चौक चौराहों में सौंदर्यीकरण ,मूर्ती स्थापना हो रही है।तत्कालीन जिला अध्यक्ष श्री शैलेश पाठक जी,वर्तमान जिला अध्यक्ष श्री दीनानाथ केशवानी जी की विशेष योगदान रहा।

 

Related Articles

Back to top button