10 दिनों से लापता 7 वर्षीय मासूम मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सहित जिला कांग्रेस कमेटी ने निकाली न्याय पद यात्रा
District Congress Committee including State President took out Nyay Pad Yatra in the case of 7-year-old innocent missing for 10 days

अभय न्यूज 20 अप्रैल 2025 मुंगेली – लोरमी ब्लाक के ग्राम कोसाबाड़ी में बीते 11.12 अप्रैल की दरमियानी रात 7 वर्षीय मासूम बच्ची पिछले 10 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। जिसका आज दिनांक तक कोई जानकारी नही मिलने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने लोरमी के ग्राम कोसावाड़ी से लोरमी थाना तक न्याय पद यात्रा निकाल कर लोरमी थाने का घेराव किया । जिसमें छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैंज सहित जिला/ब्लाक/शहर/सेवादल/युवा कांग्रेस/महिला कांग्रेस/सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार की आवज बनने बढचढ कर हिस्सा लिया । गौरतलब हो कि उक्त घटना को लगभग 10 दिवस होने को है इतने दिन बित जाने के बाद भी अब तक लापता बच्ची का कोई सुराग नही मिला है। जो चिंता का सबब बना हुआ है। उक्त परिवार से 16 अप्रैल को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में मुलाकात कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौप चुका था जिसके बावजूद भी बच्ची की पातासाजी को लेकर कोई पुख्ता सुराज नही मिल पाया है। जिसको देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैंज को अवगत कराते हुए 20 अप्रैल को न्याय पद यात्रा का आयोजन कर लोरमी थाने का घेराव करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया । दिये गये ज्ञापन के अनुसार अगर 10 दिवस के भीतर बच्ची की सकुशल वापसी कराने मे प्रशासन विफल रहती है। तो कांग्रेस पार्टी कलेक्ट्रट का घेराव करने को बाध्य रहेगी । जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रसाशन की रहेगी ।
कोसवाड़ी से लोरमी थाने तक न्याय यात्रा निकालने से पूर्व कन्याओ का पूजन किया गया, तदपश्चात यात्रा की शुरुआत हुई, यात्रा का कोदवा महंत, डोंगरिया, झझपुरी, से गुजरते हुए लोरमी पहुंची। जहाँ बेटी की सही सलामत वापसी के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा थाना का घेराव करने पहुँची पुलिस प्रशासन के द्वारा पहले से ही थाना से 100 मीटर पहले ही प्रदर्शनकारी थाना का घेराव ना कर सके इसके लिए बेरिकेट्स लगा दिया गया कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी करते प्रदर्शन किया गया एवं ज्ञापन सौपा गया और न्याय की माँग करते हुए बच्ची को सकुशल पता लगाएं जाने व प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से करने की माँग किये।
इस अवसर पर छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैंज, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, जिला संगठन प्रभारी आलोक सिंह, रोहित शुक्ला, संजीत बनर्जी,थानेश्वर साहू, आत्मा सिंह, श्याम जायसवाल, दिलीप बंजारा, चुरावन मंगेश्कर, चंद्रभान बारमते, स्वतंत्र मिश्रा, संजय यादव, नरेश पाटले, पुरूषोत्तम मार्को, राजा ठाकुर, लोकराम साहू, अभिलास सिंह, नवनीत शुक्ला,मोनू यादव, सहित बडी संख्या में लोरमी, डिंडौरी, जरहागांव,पथरिया, सरगांव मुंगेली ग्रामीण के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बच्ची को गायब हुए 8 दिन से ज्यादा हो गया है। अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है। छत्तीसगढ में लगातार महिलाओें पर आपराधिक गतिविधिया बढ रही है। दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुर्ष्कम हुआ,रायपुर मे ंतीन साल की बेटी के साथ अनाचार हुआ । प्रदेश में ऐसे मामले बढ रहे है जब केन्द्रीय मंत्री एवं छ.ग. सरकार में मंत्री के क्षेत्र में इस तरह के वारदात हो रहे है तो प्रदेश के अन्य जगहो का क्या कहना है। जिसको लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज न्याय यात्रा निकाली गई है। ताकि महिलाओं और बच्चियों को न्याय मिल सके ।