Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य

नगर पालिक कर्मी के घर तोड़फोड़ आपस में लड़ते बारातियों का बवाल : एस पी ने दिए कारवाही के निर्देश

Nagar Palika employee's house vandalized, wedding party members fighting among themselves; SP gave instructions to take action

अभय न्यूज  लोरमी।। लोरमी में बारातियों ने नगर पालिका कर्मचारी के घर में तोड़फोड़ की है। पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल लोरमी नगर निगम के वार्ड नं 11 में बारात आए हुए थे, सभी नाच-गाने में व्यस्त थे तभी अचानक इस घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट का वीडियो भी मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले को प्रमुखता से लेकर मुंगेली पुलिस कप्तान भोज राम पटेल ने पूरे मामले को गंभीरता से जांच कर उचित कारवाही करने के निर्देश दिए है।

पीड़ित नगर पालिका कर्मचारी श्रवण ध्रुव ने बताया की रात करीब 12 से 1 बजे थे, कि अचानक बाराती आपस मे मार पीट करने लगे तभी उनकी नजर घर की तरफ पड़ी फिर क्या कर रहे हो कह कर हमारे घर आ गए और पूरा घर का दरवाजा तोड़ दिया, गमला तोड़ दिया और फिर क्या था मोटर साइकिल को भी पूरा तोड़ फोड़ करके चले गए।

इस मामले में थाना प्रभारी को लिखित शिकायत किया गया है, आखिर किसने किया मारपीट और आखिर क्यों नगर पालिका के कर्मचारियों को ही निशाना साधा गया और उन्हीं के घर में ही आखिर क्यों किया गया तोड़ फोड़ यह जाँच का विषय बना हुआ है। फिलहाल लोरमी पुलिस की पड़ताल जारी है।

 

Related Articles

Back to top button