Breaking Newsछत्तीसगढ़राजनीतीराज्य

मासूम बेटी के लिए न्याय यात्रा: मुंगेली जिला कांग्रेस 20 अप्रैल को कोसावाड़ी से निकालेगी पदयात्रा

Justice march for innocent daughter: Mungeli district Congress will take out a march from Kosawadi on April 20

अभय न्यूज लोरमी, मुंगेली 18 अप्रैल 2025 , एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची के लापता होने के मामले में न्याय की मांग को लेकर “बेटी बचाओ न्याय यात्रा” का आयोजन 20 अप्रैल 2025 (रविवार) को किया जा रहा है। यह यात्रा लोरमी विधानसभा के ग्राम कोसावाड़ी से शुरू होकर लोरमी थाना तक जाएगी।  लोरमी विधानसभा छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का विधानसभा क्षेत्र भी है। यह यात्रा जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा निकाली जाएगी।

इस पदयात्रा का उद्देश्य स्थानीय प्रशासन और सरकार का ध्यान एक गंभीर और संवेदनशील मामले की ओर आकर्षित करना है। अभियान का नारा “न्याय का हक मिलने तक” लोगों की भावनाओं को व्यक्त करता है और न्याय की मांग को बुलंद करता है। पोस्टर के अनुसार, यह यात्रा सुबह 10 बजे कोसावाड़ी से प्रारंभ होकर कोदवामहंत, डोंगरिया, झाझपूरी होते हुए लोरमी थाना पहुंचेगी। एक रोती हुई बच्ची की तस्वीर पोस्टर पर दिखाई गई है, जो इस दुखद घटना की गहराई को दर्शाती है। जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के जिलाध्यक्ष श्री वर्मा द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लापता बच्ची के लिए न्याय की आवाज बनें। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  घनश्याम वर्मा ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से इस यात्रा और थाना घेराव की पूर्व सूचना लोरमी के अनुविभागीय अधिकारी को दी है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि यह शांतिपूर्ण पदयात्रा लोरमी थाना तक पहुंचेगी और वहां घेराव किया जाएगा। यह मामला न केवल एक परिवार की पीड़ा है, बल्कि यह पूरे समाज और प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है कि महिलाओ एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर अब और लापरवाही नहीं चलेगी।

Related Articles

Back to top button