Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य

प्रोफेसर लवली शर्मा खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की नयी कुलपति नियुक्त

Professor Lovely Sharma appointed new Vice Chancellor of Khairagarh Music University

अभय न्यूज़ 09 अप्रैल 2025 // छत्तीसगढ़ के इकलौते संगीत विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति हो गयी है। प्रोफेसर लवली शर्मा खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की नयी कुलपति नियुक्त की गयी है। अभी कार्यवाहक कुलपति के तौर पर संभागायुक्त जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। लेकिन अब नये कुलपति की नियुक्ति हो गयी है। इस संबंध में राजभवन से आदेश जारी हो गया है। राज्यपाल व कुलाधिपति रामेन डेका ने प्रोफेसर लवली शर्मा को खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है।विदित हो कि प्रो.लवली शर्मा भारतीय शास्त्रीय संगीत (सितार) को व्यावहारिक पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाती रही हैं और यूजी और पीजी स्तर पर श्रुति स्वर विभाजन और राग विश्लेषण पढ़ाती रही हैं । उनके शोध के क्षेत्र संगीत चिकित्सा, संगीतशास्त्र, संगीत शिक्षा, संगीत के घराने और लोक संगीत हैं। उनके नाम 26 शोध प्रकाशन और 7 पुस्तकें हैं। वह अंतरराष्ट्रीय ख्याति की संगीतज्ञ और संगीत चिकित्सक हैं और उन्होंने सितार की मैहर परंपरा के तहत प्रशिक्षण लिया है ।

 

 

Related Articles

Back to top button