
अभयन्यूज़ मुंगेली : मुंगेली जिला पंचायत का प्रथम का प्रथम सम्मिलन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले पूर्व सांसद लखन साहू के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ.
मुंगेली जिले के इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बैठक की अव्यवस्था देखने को मिला मुंगेली जिले के 12 जिला पंचायत सदस्यों के शपथ समारोह में उनके क्षेत्र की जनता भी यहां पहुंची थी साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी पहुंचे थे परंतु यह कार्यक्रम एक बैठक हाल ( जनदर्शन कक्ष )में आयोजित करने से अतिथियों व आगतुकों के बैठक के लिए अव्यवस्था का सामना करना पड़ा जो जिला पंचायत के अधिकारियों के लिए ध्यान देने योग्य बात होगी.