Breaking Newsछत्तीसगढ़राजनीतीराज्य

एक विवाह ऐसा भी : खर्चीली शादी से बचने आदिवासी समाज ने सामूहिक विवाह का आयोजन कर पेश की अनोखी मिसाल

A marriage like this: To avoid expensive weddings, the tribal society set a unique example by organizing a mass marriage

अभय न्यूज मुंगेली।छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में आदिवासी समाज के द्वारा एक अनोखा मिसाल पेश करते हुए आदर्श गोंडवाना सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।समाज के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि विवाह को एक आदर्श प्रथा के रूप में स्थापित करने के साथ ही शादियों में होने वाले खर्च से समाज और समाज के व्यक्तियों को खर्च मुक्त विवाह का वातावरण बनाना है,बता दे कि इस सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में 31 जोड़े वर – वधुओं का विवाह संपन्न हुआ।कार्यक्रम में पहुँचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि समाज सुधार की दिशा में आदिवासी समाज के द्वारा उठाया गया यह कदम निश्चित तौर पर अन्य समाजों के लिए भी प्रेरणादायक दायक है।विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा कि समाज के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के वर वधुओं को मुख्यमंत्री सामुहिक कन्या विवाह योजना के तहत लाभ दिया गया।इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा दूल्हे-दुल्हन उपहार भेंट कर को आशीर्वाद भी प्रदान किया गया।केंद्रीय गोंड महासभा मुंगेली के जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा ध्रुव ने कहा कि दिखावे के लिए हमारे समाज के लोग डीजे ,टेंट से लेकर धूमधाम से शादी करने के चक्कर मे अत्यंत ही खर्चीली शादी करते है ।यही वजह है कि शादी के बाद फिर कमाने खाने के लिए पलायन करने की भी नौबत आ जाती है,जिससे छुटकारा पाने के लिए यह कदम उठाया गया है।वीरेंद्र मरावी ,जिला अध्यक्ष केंद्रीय गोंड महासभा मुंगेली का कहना है कि आज की युवा पीढ़ी के लोग धूमधाम से शादी तो करते है लेकिन उसके बाद इसकी कीमत माता -पिता को बहुत ही नुकसान दायक के रूप में चुकानी पड़ती है,एक वर्ग समाज मे ऐसा भी होता है कि रोजमर्रा कमाई करके गुजर बसर करते है लेकिन विवाह के कार्यक्रम में रिश्तेदारों को समाज के लोगों को बड़ी संख्या में भोजन कराना पड़ता है जिससे बड़े पैमाने पर खर्च होते ।इसी तरह सुभाष परते,प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ ने कहा आधुनिकता के इस दौर में हमारे समाज मे आज भी गोंडीय रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न होता है,समाज के युवा से लेकर हर वर्ग के लोगो ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभगिता निभाई है तब कहीं जाकर भव्य आयोजन हो पाया है,जिसमे जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने हम सबका हौसला बढ़ाया है।आने वाले समय मे बड़ी सँख्या में जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जायेगा ।ताकि हमारा यह सामाजिक कार्य खर्च मुक्त विवाह के उद्देश्य को पूर्ण कर सके।

Related Articles

Back to top button