“विकसित भारत जी राम जी” पर प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने मुंगेली में किया प्रेस वार्ता

अभय न्यूज मुंगेली,
आज मुंगेली जिला का दौरा कर छत्तीसगढ़ शासन में उद्योग वाणिज्य एवं आबकारी मंत्री तथा मुंगेली जिला के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिला कलेक्टरेट मुंगेली के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक लिया तथा रेस्ट हॉउस मुंगेली में केंद्र सरकार का अति महत्वपूर्ण विधेयक “विकसित भारत जी राम जी” विधेयक 2025 पर प्रेस वार्ता कर विधेयक के संबंध में जानकारी दिया, उन्होंने बताया कि इस विधेयक में 100 दिन के रोजगार की गारंटी को 125 दिन किया गया है, साप्ताहिक भुगतान की व्यवस्था, पारदर्शिता को बढ़ाया गया गया है, पंचायत स्तर में प्रस्ताव के आधार पर विकास कार्य किए जाएंगे आदि विवरण की जानकारी प्रभारी मंत्री द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर मुंगेली विधायक पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडे, जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकमल सिंह, नगर पालिका मुंगेली उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक, जिला उपाध्यक्ष सुनील पाठक, जिला मीडिया प्रभारी रामशरण यादव, मुंगेली मंडल अध्यक्ष सौरभ बाजपेयी, राकेश साहू, लौदा मंडल अध्यक्ष अभिलाष द्विवेदी, विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी राजेश्वर ठंडन, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अशोक निर्मलकर, लोरमी मंडल अध्यक्ष सुशील यादव, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी तथा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब पोर्टल के मुंगेली नगर के सभी पत्रकारगण उपस्थित रहे।

