छत्तीसगढ़मुंगेलीराज्य

किसानों को मिले सुविधा, पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो धान खरीदी: कलेक्टर

कलेक्टर ने अवैध धान संग्रहण करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई करने दिए निर्देश

अभय न्यूज मुंगेली,

जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन सभा कक्ष में आज समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए उपार्जन केंद्र के नोडल अधिकारियों (आर ए ईओ) को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को बायोमेट्रिक के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। जिला कंट्रोल एवं कमांड से सेंटर से जुड़े नोडल अधिकारियों को मोबाइल एप डाउनलोड करने एवं लॉगिन के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। जिला खाद्य अधिकारी हुलेश डड़सेना ने बताया कि धान विक्रय के संबंध में किसी भी प्रकार की अनियमित पाए जाने पर मोबाइल के माध्यम से तुरंत अलर्ट प्राप्त हो जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में तहसील एवं अनुविभाग स्तर पर गठित उड़नदस्ता दलों को भी प्रशिक्षण दिया गया तथा धान खरीदी के सुचारू, सुव्यवस्थित, एवं पारदर्शिता पूर्ण संचालन के लिए आवश्यक बातें बताई गई।

कार्यक्रम में कलेक्टर कुन्दन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी से जुड़ी व्यवस्थाओं, प्रशिक्षण की प्रक्रिया एवं शासन के दिशा-निर्देशों की जानकारी विस्तार से ली। उन्होंने ने कहा कि शासन द्वारा किसानों से धान खरीदी एक पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रक्रिया है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे संबंधित अधिकारी कर्मचारियों से बातचीत करते हुए कहा कि खरीदी केंद्रों में अच्छी गुणवक्ता का धान खरीदा जाना आवश्यक है, ताकि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके।उन्होंने कहा कि खरीदी समितियां पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। कलेक्टर ने उपस्थितअधिकारियों- कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आर ए ईओ और मंडी बोर्ड के अधिकारी खरीदी प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करें तथा किसी भी स्तर पर अव्यवस्था या शिकायत की गुंजाइश नहीं रहनी चाहिए। कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खरीदी केंद्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या या असुविधा नहीं होनी चाहिए। यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो तत्काल संबंधित अधिकारी से संपर्क कर समाधान किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पंजीयन खुलने के बाद जिन किसानों का पंजीयन शेष रह गया है, उनका समय रहते पंजीयन सुनिश्चित कराया जाए, ताकि कोई भी पात्र किसान धान बेचने से वंचित न रहे। कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों को शासन की गाइडलाइनों को ध्यानपूर्वक पढ़ने, समझने और उसी के अनुसार कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने धान खरीदी में बिचौलियों की भूमिका पर विशेष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति अवैध रूप से धान की खरीदी या खपत में संलिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध धान परिवहन या खपत पर पूरी तरह नियंत्रण किया जाए। कार्यक्रम में सहकारिता आयुक्त श्री हितेश श्रीवास, जिला खाद्य अधिकारी एच.के. डड़सेना, सीसीबी के नोडल अधिकारी संतोष सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि शासन का उद्देश्य किसानों को उचित मूल्य एवं पारदर्शी खरीदी प्रणाली उपलब्ध कराना है। सभी अधिकारी और कर्मचारी इस दिशा में अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएं, यही शासन की अपेक्षा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button