छत्तीसगढ़मुंगेलीराज्य

जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के द्वारा ग्राम कोटवारों का बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

अभय न्यूज मुंगेली,

जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के द्वारा दिनांक 25.10.2025 को मुंगेली जिला कलेक्टर कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) एवं मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर राजस्व एवं पुलिस विभाग के द्वारा तहसील मुंगेली के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय समस्त कोटवारों की बैठक तहसील कार्यालय में लिया गया, बैठक मे आगामी धान खरीदी, एग्री स्टॉक, मुसाफिरी, जन्म मृत्यु पंजी, ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा, सर्तकता बढ़ाने एवं अपराधो की रोकथाम के संबंध मे ग्राम कोटवारों को जागरूक कर महत्वपुर्ण बिंदुवार आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

1.धान खरीदी के संबंध मे:- आगामी धान खरीदी मे सुरक्षा/कानुन ब्यवस्था एवं मंडी मे धान ब्रिकी करने वाले आम नागरिको को किसी प्रकार का कोई परेशानी ना हो इस संबंध मे दिशा निर्देश देकर धान खरीदी केन्द्र मे ड्युटी पृृथक से लगायी गयी।

2.एग्री स्टॉक:- ग्राम कोटवारों को खेती, बीज, उर्वरक, कृषि रसायन, उपकरण और सिंचाई जैसी विभिन्न कृषि-संबंधी एवं किसानों को डिजिटल सेवाएं और जानकारी प्रदान करके कृषि में सुधार करने कृषको को जागरूक करने जानकारी प्रदाय किया गया।

3.मुसाफिरी एवं जन्म मृत्यु पंजी:- ग्राम कोटवारो को अपने कर्तव्य का पालन करते हुये ग्राम मे आने जाने वाले बाहरी व्यक्तियों का रजिस्टर संधारण कर मुसाफिरी नजदीकी थाना मे सुचना देने व ग्रामों मे होने वाले अवैध कार्यो को गोपनीय रूप से सूचना साथ ही ग्राम सचिव से समन्वय स्थापित कर अपने अपने ग्राम क्षेत्राधिकार मे जन्म मृत्यु पंजी का संधारण कर जिला कार्यालय मे 01 प्रति भेजने निर्देशित किया गया।

4.त्वरित सूचना एवं जागरूकता:- ग्राम कोटवारो को नियमित रूप से तहसील, एसडीएस कार्यालय, थानो मे नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज कराना चाहिये, किसी भी आपात स्थिति मे, घटना, दुघर्टना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जावे जिससे अपराधों को त्वरित रूप से रोका जा सके व ग्राम कोटवारों को ग्रामीण क्षेत्रो मे सर्तकता एवं सायबर जागरूकता बढ़ाने के सक्रिय भुमिका निभाने के लिये जोर दिया गया।                       बैठक का मुख्य उद्देश्य राजस्व एवं पुलिस विभाग के द्वारा ग्राम कोटवारों को आश्वस्त कर ग्रामीण क्षेत्रों मे सूरक्षा ब्यवस्था को और अधिक सुदृण किया जा सकेगा एवं आगामी धान खरीदी व्यवस्थित रूप से किया जा सके, किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। कार्यक्रम मे डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शतरंज, तहसीलदार कुणाल पाण्डेय, , निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, नायब तहसीलदार हरीश यादव, दिलीप खाण्डे, सुश्री श्वेता मेहर, उपनिरी.नंदलाल पैकरा थाना प्रभारी जरहागांव, उपनिरी. गिरजाशंकर यादव थाना प्रभारी फास्टरपुर एवं मुंगेली ब्लॉक स्तरीय ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button