Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य

NTPC सीपत में हादसा, 3 की मौत, दर्जनभर मजदूर घायल, प्लांट में भगदड़

 

अभय न्यूज़ बिलासपुर //बड़ी खबर NTPC सीपत से प्लांट में 60 टन वजनी ऐश टैंक गिरने से हड़कंप मच गया है। इस टैंक के नीचे कई मजदूरों के दबे होने की सूचना है। अब तक 7 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। हादसे में 3 मजदूरों के मौत की जानकारी आ रही है। जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं। एक मजदूर जिसकी मौत हुई है वह पोड़ी का रहने वाला है और उसका नाम श्याम साहू है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। हालांकि NTPC प्रबंधन ने हादसे की पुष्टि की है लेकिन मौत की पुष्टि नहीं की है। हादसे के बाद प्लांट में भगदड़ जैसे हालात है। कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।

शुरुवाती जानकारी के अनुसार हादसा NTPC के बॉयलर मेंटेनेंस के दौरान हुआ है। प्लांट में एनुअल मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। इस दौरान 60 टन वजनी ऐश टैंक अचानक भर – भरा कर गिर गया जिससे कई मजदूर नीचे दब गए। घटना के तुरंत बाद प्लांट प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुंगेली जिले के सरगांव में स्टील प्लांट की निर्माणाधीन चिमनी गिर गई थी। इस दौरान 30 मजदूर दब गए थे। जिसमें कुछ की मौत हो गई थी। इस घटना के कुछ महीने बाद सीपत में टैंक हादसा हो गया है। जो कहीं ना कहीं सुरक्षा मानकों पर बड़े सवाल खड़े कर रहे है। हादसे के बाद अब सवाल यह है कि यह तकनीकी खामी थी या सुरक्षा मानकों को लेकर की गई बड़ी लापरवाही है। फिलहाल स्थानीय पुलिस और NTPC प्रबंधन द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने एनटीपीसी मैनेजमेंट और कलेक्टर बिलासपुर से संपर्क कर घटना तथा  बचाव कार्य का जानकारी लिया. इस दुर्घटना में हताहत हुए मजदूरों के प्रति संवेदना व्यक्त किया.

 

 

 

Related Articles

Back to top button