मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री मटियारा ने दो मत्स्य पालकों को प्रदान किया आईस बॉक्स

अभय न्यूज मुंगेली // छत्तीसगढ़ शासन मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा ने मछली पालन से जुड़ी समस्याओं, योजनाओं एवं लाभों के क्रियान्वयन के संबंध में मछुआ समुदाय के उत्थान एवं लाभ के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक ली। अध्यक्ष श्री मटियारा ने कहा कि राज्य सरकार मछुआ समुदाय की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मछुआ सहयोगी समितियों, किसानों एवं संबंधित विभागों को योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक प्राथमिकता से पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विकासखंड पथरिया में मछुआ सहकारी समिति अमलडीहा द्वारा तालाबों के आबंटन नहीं होने की समस्या पर विस्तार से चर्चा हुई।अध्यक्ष श्री मटियारा ने मछुआ परिवारों की आजीविका सुनिश्चित करने मछुआ नीति के अनुसार तालाबों का शीघ्र पट्टा वितरण कर मत्स्य पालन शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार के साधन बढ़ाने हेतु फुटकर मछली पालन योजना के अंतर्गत 02 मत्स्य पालकों को आईस बॉक्स प्रदान किया।
इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवचरण भास्कर, जनपद पंचायत अध्यक्ष मुंगेली श्री रामकमल सिंह परिहार, गणमान्य नागरिक श्री मोहन मल्लाह, श्री पवन पाण्डेय, दिलेश्वर राज साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक श्री आलोक श्रीवास्तव, श्री भूपेन्द्र चौरिया, श्री एस.आर.अहिरवार, सहायक मत्स्य अधिकारी श्री पूजा साहू, श्री सुभाष बंजारे और मत्स्य कृषक मौजूद रहे।