Breaking Newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराजनीतीराज्य

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांकेर जिले के कानापोड़ में जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण

अभय न्यूज कांकेर 03 मई 2025 // उप मुख्यमंत्री एवं कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव आज जिले के ग्राम पंचायत कानापोड़ में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर योजना के जमीनी स्तर के क्रियान्वयन की जानकारी ली। श्री साव ने कानापोड़ में सबसे पहले पानी टंकी का जायजा लिया, फिर ग्रामीणों के घर में नल से पानी निकालकर देखा।प्रभारी मंत्री साव से चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के कार्यों पर संतुष्टि जताई और उन्होंने बताया कि, नल से दोनों टाइम पर्याप्त पानी आ रहा है। पहले नल ना होने के कारण बहुत दूर से पानी लाना पड़ता था। अब पेयजल की गंभीर समस्या का समाधान हो गया है। वहीं ग्रामीणों ने हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और श्री विष्णु देव साय जी के प्रति आभार व्यक्त किया।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आजादी के बाद पहली बार नल से शुद्ध जल पहुंचाने की योजना बनाई है। इस योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक व्यक्ति के घर शुद्ध जल पहुंचाना है। इससे पहले लोगों को दूर से पानी लाना पड़ता था। मजबूरी में नदी, तालाब एवं पोखर का पानी पीना पड़ता था। कांकेर के कानापोड़ में पानी टंकी बनने और घरों में नल लगने के बाद शुद्ध व पर्याप्त पानी पहुंच रहा है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजना का कमाल है।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, आज जल जीवन योजना की क्रियान्वयन की जानकारी लेने आया हूं। आप लोगों ने जल जीवन मिशन के कार्यों पर संतुष्टि जताई है। यह सुशासन सरकार के प्रति विश्वास को बताता है। श्री साव ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि, नल से जल पहुंचाने की व्यवस्था आप लोगों की है, खुद व्यवस्था संभालकर सरपंच की मदद करनी है।

Related Articles

Back to top button