कलेक्टर ने किया एटीआर क्षेत्र का दौरा, ग्रामीणों से विस्थापन पर किया चर्चा

अभय न्यूज मुंगेली, 02 मई 2025// कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आज अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने ग्राम छपरवा में ग्रामीणों से मुलाकात कर विस्थापन के संबंध में चर्चा किया। उन्होंने अधिकारियों से विस्थापन की प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर एटीआर श्री गणेश यू. आर., वनमण्डलाधिकारी श्री अभिनव कुमार सहित संबंधित अधिकारी, लोरमी एसडीएम श्री अजीत पुजारी और ग्राम पंचायत सरपंच एवं पंच मौजूद रहे। कलेक्टर ने ग्रामीणों को विस्थापन के पश्चात नए स्थान पर उपलब्ध कराई जाने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं जैसे आवास, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और आजीविका के साधनों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विस्थापन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं ग्रामीणों के हितों को ध्यान में रखते हुए सुचारू रूप से संपन्न की जाएगी। ग्रामवासियों ने भी अधिकारियों के साथ खुलकर संवाद किया और अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को हरसंभव सहयोग एवं समर्थन देने का भरोसा दिलाया गया।