Breaking Newsकरियरछत्तीसगढ़राज्य

UPSC Result 2024 : बिलासपुर की पूर्वा को मिला 65वां रैंक, मुंगेली के अर्पण, बस्तर की मानसी और अंबिकापुर के केशव ने भी मारी बाजी

UPSC Result 2024: Purva of Bilaspur got 65th rank, Arpan of Mungeli, Mansi of Bastar and Keshav of Ambikapur also won

अभय न्यूज रायपुर UPSC Result 2024 :  UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसमें बिलासपुर की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल को 65वां रैंक मिला है. मुंगेली के अर्पण चोपड़ा ने 313वां रैंक हासिल किया है. वहीं बस्तर के जगदलपुर की मानसी जैन ने 444वीं रैंक, अंबिकापुर के केशव गर्ग ने 496वीं रैंक और अंबिकापुर की ही शची जायसवाल ने 654वीं रैंक हासिल की है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button