
अभय न्यूज़ मुंगेली // छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले कन्या विवाह कार्यक्रम में आज पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक,मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ सरकार की यह अति महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत कन्या के विवाह का पूरा खर्च सरकार देती है और गरीब परिवार को कन्या विवाह के भार से मुक्त करती है इस योजना के अंतर्गत 35000 रूपये की नगद राशि,श्रृंगार सामग्री एवं वर – वधु पक्ष के अतिथियों के भोजन की व्यवस्था शासन के द्वारा किया जाता है.
यह योजना गरीब परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी है जिससे कन्या के विवाह का आर्थिक दबाव समाप्त हो जाता है.