मुंगेलीशोक सन्देश
जितेन्द्र दावड़ा परमहंस वार्ड पार्षद की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति दावड़ा का आकस्मिक निधन

अभय न्यूज मुंगेली,
॥ अत्यंत दुःखद समाचार ॥
अत्यंत भारी मन से सूचित करना पड़ रहा है कि परमहंस वार्ड के पार्षद जितेंद्र दावडा की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति दावड़ा का आकस्मिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज सिंधी मुक्ति धाम, रावण भाटा में किया जाएगा।
अंतिम संस्कार: 11 जनवरी, 2026
समय: दोपहर 2:00 बजे
स्थान: सिंधी मुक्ति धाम, रावण भाटा
ईश्वर पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।




