
अभय न्यूज मुंगेली,
आज भाजपा मुंगेली के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर शंकर मंदिर मल्हापारा स्थिति मनकेश्वर महादेव और खेमगीर बाबा की पूजा – अर्चना जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी के नेतृत्व में किया गया।ज्ञात हो कि केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा 11 जनवरी 2025 से ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व‘ का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके अंतर्गत वर्ष भर शिवालय और शिव मंदिरों में पूजा अर्चना और भक्ति की जाएगी एवं मंदिरों की सेवा किया जाएगा।
सोमनाथ मंदिर के 1000 वर्ष के उतार चढ़ाव के बावजूद सोमनाथ मंदिर आज भी अपनी भव्यता और गौरव के साथ खड़ा है यह सोमनाथ को उसके वैभव में पुनः स्थापित करने के निरंतर एवं सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है मंदिर निर्माण के 75 वर्ष भी 2026 में पूर्ण हो रहा है। 11 जनवरी 1951 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में पुनः निर्मित सोमनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था, 11 जनवरी 2025 सहस्त्र संकल्प यात्रा का भी शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया जाएगा।
इस प्रकार सोमनाथ मंदिर के पुनः निर्माण के 75 वर्ष पूर्ण होने पर यह आयोजन भारतवर्ष में “सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के रूप में मनाया जा रहा है। सेवा के इस अवसर में पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सुनील पाठक, राणा प्रताप सिंह, द्वारिका जायसवाल, मोहन मल्लाह, आशीष मिश्रा, जयपाल साहू, मन्नू श्रीवास्तव, शैलू यादव, शैलू तिवारी, पार्षद निमेष देवांगन, जितेन्द्र साहू, अमितेश आर्य, महेन्द्र पारख, डोमन दीक्षित, रमेश बुनकर, होरी सोनकर, बब्बू सिंह, कोटू दादवानी, सुरेश पाण्डेय, प्रवीण सोनी, कमलेश चौहान, लवलेश सिंह, शंकर देवांगन, संतोष लखवानी, शंकर यादव, सुनील सोनी, भरत पाटकर एवं वासु देवांगन आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थिति रहे यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रामशरण यादव ने दिया।


