छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कदेशमुंगेलीराजनीतीराज्य

भारतीय जनता पार्टी मुंगेली का विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन संपन्न हुआ

अभय न्यूज मुंगेली ,

पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्मृति में मुंगेली विधानसभा स्तरीय “अटल स्मृति सम्मेलन” जिला भाजपा कार्यलय “अटल परिसर “में संपन्न हुआ इस सम्मेलन में मुख्यवक्ता के रूप में मुंगेली विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पुन्नूलाल मोहले तथा संभाग सहप्रभारी अभिषेक शुक्ला रहे।  सम्मलेन की शुरुवात अतिथियों द्वारा भारतमाता, पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस सम्मेलन का स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी द्वारा दिया गया, उन्होंने कहा कि अटल जी ने 24 दलों को मिलाकर सरकार चलाया और एक वोट ना खरीदकर उच्च आचरण का व्यवहार करते हुए सरकार को गिर जाने दिया, आज अटल जी के आदर्शो को आत्मासात करने का समय है।पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक ने कहा कि अटल जी हमारे पितृ पुरुष हैं उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर हमारे भविष्य को संवारने का काम किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडे ने कहा कि अटल जी ने भारत के गांव में सड़कों का जाल “प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ” के माध्यम से बिछाया जो आज ग्रामीण व शहर के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।

पूर्व सांसद लखन लाल साहू ने कहा कि अटल जी ऐसे नेता रहे जिनको अजातशत्रु की उपाधि मिली थी उनका कोई भी शत्रु नहीं था उन्होंने उस प्रसंग का उल्लेख किया जब प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने विदेश जाने वाले दल में नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम कर रहे अटल जी को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेश भेजा और वैश्विक स्तर पर लोगों ने इस बात पर आश्चर्य हुआ कि सरकार विपक्षी दल के नेता को भारत का पक्ष रखने भेजा है।संभाग सह प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने कहा कि आज हमारा छत्तीसगढ़ विकास की ओर उन्मुख हो रहा है उसका एकमात्र कारण अटल जी हैं अटल जी ने जनता के जीवन से जुड़े अनेक समस्याओं को राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हुए, उन समस्याओं को समाप्त करने का काम किया,आज मोदी जी भारत को विकसित देश बनाने कि बात कह रहें हैं उसकी नीव भी अटल जी ने रखा था।

मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि “मुझे सौभाग्य मिला है अटल जी के साथ काम करने का वह तो महान व्यक्तित्व के धनी थे मैं उनको बारंबार नमन करता हूं। रेलवे जोन बिलासपुर की मांग को मैंने उनके समक्ष रखा था और उन्होंने उसको सहज रूप में स्वीकार किया, वें अपने नाम के अनुरूप अपने बातों के लिए अटल थे यदि उन्होंने वचन दे दिया तो उसको पूर्ण करते थे आज छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ तो उनके छत्तीसगढ़ क़ी जनता के समक्ष किया संकल्प ही है।इस अवसर पर कैलाश शर्मा दुर्ग प्रभारी एवं किसान मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी, जयप्रकाश मिश्रा उपाध्यक्ष नगर पालिका मुंगेली, जिला पंचायत सदस्य रजनी मानिक सोनवानी, उमाशंकर साहू, पुष्पलता पद्मिनी मोहले उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मुंगेली, चित्रलेखा जांगड़े अध्यक्ष जनपद पंचायत पथरिया, नरेश पटेल अध्यक्ष नगर पंचायत बरेला, पंकज सिंह, प्रेम आर्य, द्वारिका जायसवाल, लोकनाथ सिंह, वीनू पांडे, बिसाहू राम पटेल, हरिशंकर वर्मा, मानस सिंह बैस, मंडल अध्यक्षगण राजीव श्रीवास, सौरभ बाजपेयी, नागेश्वर जायसवाल, सुखचंद साहू, अभिलाष त्रिवेदी, सविता जासवाल, श्वेता सोनी, रितिमा लाल, मिट्ठू लाल यादव, डॉ आशुतोष पांडेय, सोम वैष्णव, बंसी सिंह, नरेन्द्र सिंह, मानिक सोनवानी, नितेश भारद्वाज, मन्नू लाल श्रीवास्तव, कोटू दादवानी, राकेश साहू, राजा तंबोली, शैलेंद्र यादव सोशल मीडिया जिला संयोजक अशोक निर्मलकर, सहसंयोजक देवेंद्र केशरवानी, सहसंयोजक महेंद्र गुप्ता, मुंगेली विधानसभा आईटी सेल संयोजक घनश्याम यादव, होरी लाल सोनकर, कलीम बागड़ी, डोमन दीक्षित, विश्वधर सिंह, राकेश साहू, विजय बंजारा,सत्तू सिंह,संदीप ठाकुर,डॉ रामकुमार साहू, उस्मान अली, अरविन्द राजपूत आदि जिला व पांचो मंडल के पदाधिकारी तथा कार्यकर्तागण उपस्थिति रहे। अंत में आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष सोम वैष्णव ने किया तथा इस कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी रामशरण यादव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button