विधायक मोहले ने वीर साहेबजादे को गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया

अभय न्यूज मुंगेली,
वीर बाल दिवस के अवसर पर मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने मुंगेली गुरुद्वारा में जाकर वीर साहबजादे जोरावर सिंह और साहेबजादे फतेह सिंह के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहेबजादे ने इतने कम आयु में देश के लिए शहादत दिया है और देश, धर्म और सत्य के लिए अपने जीवन को वार दिया है। हम गुरुगोविन्द सिंह जी के परिवार के इस बलिदान के लिए उनको शत शत नमन करते हैं।
जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी ने कहा वीर साहबजादे को हम नमन करते हैं गोविंद सिंह जी और उनके परिवार का बलिदान हमेशा हम सबको प्रेरित करता रहेगा। श्रद्धांजलि सभा के बाद मुंगेली गुरुद्वारा से स्वर्ण जयंती स्तम्भ तक मौन जुलूस निकाला गया तथा मोमबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक, ताकेश्वर साहू, अमरजीत सिंह,द्वारिका जायसवाल, सिक्ख समाज से स्वर्ण सिंह छबड़ा, गुरजीत सिंह मक्कड़, पवनजीत सिंह छाबड़ा, अमरजीत सिंह, प्रभुजीत सिंह, लवी सलूजा, मयंक वाधवा तथा मातृशक्ति एवं भारतीय जनता पार्टी से इस कार्यक्रम के जिला सहसंयोजक राजकुमार वाधवा, राजीव श्रीवास, सौरभ बाजपेयी, महावीर सिंह, मन्नू श्रीवास्तव, विजय यादव, अमितेश आर्य, श्वेता सोनी, प्रवीण सोनी, रवि साहू, वैभव ताम्रकार, प्रदीप सिंह, गणेश बाजपेयी, जीवन पटेल, संतोष लखवानी, गणेश बाजपेयी,आसिफ खोखर, मोहन मल्लाह, सत्तू सिंह, धनराज सिंह, वासुदेव देवांगन, रामजी यादव, शैलेंद्र यादव आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रामशरण यादव द्वारा दिया गया।



