
अभय न्यूज मुंगेली,
प्रतिवर्ष की भांति समन्वय कला संगीत महाविद्यालय मुंगेली के तत्वावधान में दिनांक 6 एवं 7 दिसंबर 2025 को संगीत के विभिन्न विधाओं की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कक्षा प्रारंभिक से 21, प्रवेशिका प्रथम से 19, एवं प्रवेशिका पूर्ण से 17 छात्र छात्राऐ परिक्षा मे सम्मलित हुवे परीक्षार्थियों की परीक्षा लेने हेतु कोनी बिलासपुर छत्तीसगढ़ से पधार गोरेलाल देवांगन को गंधर्व विश्वविद्यालय मंडल मिरज मुंबई के द्वारा अधिकृत करते हुए, गायन वादन एवं हारमोनियम विषय पर विद्यार्थियों से गहन परीक्षा ली गई।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख एवं केंद्र अध्यक्ष पंडित रविशंकर शर्मा, उपाध्यक्ष नीलकंठ तिवारी, सचिव एवं तबला विद्या के शिक्षक सतपाल सिंह मक्कड़, गोविंद सिंह मक्कड़, गायन की प्रशिक्षक अब्दुल अजीज के अतिरिक्त रतनपुर, लोरमी, नवागढ़, बेमेतरा, बोडला एवं कवर्धा क्षेत्र के विद्यार्थी एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे । इसी क्रम में दिनांक 20 एवं 21 दिसंबर 2025 को मध्यमा प्रथम से विशारद पूर्ण तक गायन की एवं प्रारम्भिक से विशारद पूर्ण तक तबला की प्रायोगिक परीक्षा होंगी।
संस्था के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि सत्र 2026- 27 के सभी विषयों के लिए प्रवेश 1 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा।




