छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई मुंगेली के सातवा स्थापना दिवस के अवसर पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित

अभय न्यूज मुंगेली,
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई मुंगेली के सातवा स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष परमेश्वर कुर्रे एवं जिला सचिव राजेश खन्ना मोहले के नेतृत्व में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन शहर के एक निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों को सम्मानित कर उनके कार्य और जिम्मेदारियों की सराहना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब मुंगेली के अध्यक्ष अनिल सोनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर के अमित गौतम ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, जिला जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक सुजीत कुमार सिंह, यूनियन के महासचिव कन्हैया गोयल, प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पाठक, जयकुमार ताम्रकार, सुशील शुक्ला, सुनील नार्गव सहित जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी ने पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकार सिर्फ खबरें नहीं लिखते, बल्कि समाज का मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारी है और इसे ईमानदारी व समर्पण के साथ निभाया जाना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने पत्रकारों को समाज की आवाज बताते हुए कहा कि पत्रकारों के माध्यम से जिले में हो रही गतिविधियों की जानकारी मिलती रहती है। उन्होंने कहा कि मीडिया हमें अपडेट रखती है और समस्याओं को उजागर कर समाधान का मार्ग प्रशस्त करती है। प्रदेशाध्यक्ष अमित गौतम ने यूनियन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि संगठन में जुड़े सभी सदस्यों को एकजुट होकर भाईचारे के साथ संवाद स्थापित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी साथी को परेशानी आती है तो पूरी यूनियन उसके साथ खड़ी रहेगी।
जिला जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक सुजीत कुमार सिंह ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि यह ऐसा क्षेत्र है जिसमें कभी ठहराव नहीं आता। पत्रकारिता सतत चलने वाली प्रक्रिया है जिसमें निरंतर सीखने और अपने ज्ञान को निखारने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार और प्रशासन के बीच संवाद एवं समन्वय अत्यंत आवश्यक है। प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा ने पत्रकारों के हित में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पत्रकार निष्पक्ष कार्य करते हुए कई चुनौतियों का सामना करते हैं। उन्होंने फील्ड में जाकर खबरें संकलित करने वाले सभी पत्रकारों की मेहनत की सराहना की।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने यूनियन के सक्रिय कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम पत्रकारों को नई ऊर्जा और सामूहिकता प्रदान करेंगे। समारोह के अंत में सभी अतिथियों एवं पत्रकार साथियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गईं तथा यूनियन की एकजुटता और मजबूती का संदेश दिया गया।
सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण को शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया, जो निरंतर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन डेविड बंजारे ने किया। आभार प्रदर्शन परमेश्वर कुर्रे एवं राजेश खन्ना द्वारा किया गया।




