छत्तीसगढ़मुंगेलीराज्य

जिले में 66 समितियों के 105 उपार्जन केंद्रों में 15 नवंबर से होगी धान की खरीदी

धान खरीदी के लिए जिले के सभी उपार्जन केन्द्र तैयार, प्रशासन सतर्क

अभय न्यूज मुंगेली,

शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 15 नवंबर से शुरू की जाएगी। धान खरीदी के लिए जिले के 66 समितियों के 105 उपार्जन केन्द्रों में तैयारियां सुनिश्चित करने जिला प्रशासन सतर्क है। जिले में पारदर्शिता, सुगमता एवं पूर्ण निगरानी के साथ धान खरीदी सुनिश्चित की जाएगी। सभी उपार्जन केंद्रों में सुचारू धान हेतु खरीदी प्रभारियों और जिला नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। उपार्जन केंद्रों में कांटा-बांट का सत्यापन, कैलिब्रेशन कार्य पूर्ण हो चुका है। धान खरीदी के लिए जिले के 105 केंद्रों में बायोमैट्रिक डिवाइस भी उपलब्ध कराया जा चुका है तथा जिले के संवेदनशील खरीदी केंद्रों में सीसीटीवी लगाने का काम किया जा रहा है।

कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार धान खरीदी की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ एवं सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। सुचारू रूप से धान खरीदी के लिए मिलर्स की भी बैठक लेकर सहयोग की अपील की गई है। जिले में धान खरीदी के लिए विशेष मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया गया है तथा बेहतर मॉनिटरिंग के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। रूट मैपिंग करने एवं परिवहन के लिए चिन्हांकित वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाकर विशेष निगरानी की जाएगी और धान परिवहन में किसी भी प्रकार की अनियमितता होने पर ऐप के माध्यम से तुरंत अलर्ट प्राप्त हो जाएगा, जिसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।

जिला खाद्य अधिकारी हुलेश कुमार डड़सेना ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार खरीदी केंद्रों के लिए स्थल चयन कर अधिकारियों के माध्यम से उसके साफ-सफाई का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। 85 से अधिक केंद्रों में बारदाना पहुंचाया जा चुका है, शेष केंद्रों में शीघ्र ही बारदाना की आपूर्ति पूर्ण कर ली जाएगी। शासन द्वारा निर्धारित तिथि से जिले में धान खरीदी का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा, इसमें किसी भी कृषकों को कोई समस्या नहीं आएगी।

खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए पेयजल, छाया आदि की पूरी व्यवस्था

समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए जिले के किसान 15 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं। वे धान को सूखाकर समिति में ले जाने के लिए तैयार कर रहे हैं। समर्थन मूल्य पर धान बेचने जिले के किसानों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। टोकन एप के माध्यम से कृषकों द्वारा टोकन काटना भी शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए पेयजल, छाया, बैठक व्यवस्था आदि सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button