शोक समाचार: समाजसेवी श्री रेखचंद कोशले जी अब हमारे बीच नहीं रहे, कल 2 नवंबर गृहग्राम मुढ़िया में अंतिम संस्कार

अभय न्यूज मुंगेली,
गुरु अमरदास मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्य, मुढ़िया पूर्व सरपंच सरल व्यहारिक मिलनसार समाजसेवी श्री रेखचंद कोशले जी आज शाम लगभग 5 बजे अब हमारे बीच नहीं रहे। यह घटना एक अपूर्णीय क्षति है। दो बार सरपंच रहे रेखचंद कोशले 20 वर्षों से अमर टापू धाम में निरंतर सक्रिय रहकर अमर टापू धाम को विकसित बनाने योगदान दिया।
गुरु अमरदास मेमोरियल ट्रस्ट के प्रमुख दुर्गा बघेल ने गहरा दुख जताया। श्री बघेल ने बताया रेखचंद कोशले का अंत्येष्टि कार्यक्रम कल दिनांक 02 नवंबर 2025 को समय 11 बजे गृहग्राम मुड़िया में किया जायेगा। उनके पूरे परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करे। उनकी यादें और उनका साथ हम लोग कभी भी नहीं भूल पायेंगे।
सभी परिचितों, मित्रों, शुभचिंतकों, और सामाजिक बंधुओं से इस दुख की घड़ी में मृतात्मा की शांति के लिए उपस्थित रहने की अपील की है।



