
अभय न्यूज मुंगेली,
सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय दाऊपारा, मुंगेली में प्रथम सत्र में शपथ पश्चात हाई एवं हायर सेकण्डरी के विद्यार्थियों एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा रन फॉर यूनिटी तथा भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम उपस्थित पुलिस अधिकारियों का शाला प्राचार्य एवं स्टॉफ द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया। द्वितीय सत्र में भाषण प्रतियोगिता में स्वीटी पाटले 12वीं विज्ञान प्रथम, हिमानी पटेल 11वीं गणित द्वितीय एवं मानसी पात्रे 11वी गणित तृतीय स्थान प्राप्त किये इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में श्वेता लहरे 12 जीव विज्ञान प्रथम, स्वीटी पाटले द्वितीय, एवं अनुष्का बंजारा 10वीं तृतीय रही। चित्रकला प्रतियोगिता में आद्या उपाध्याय 10वीं प्रथम, सुधांशु नेताम 9वीं द्वितीय एवं अनिरूद्ध देवांगन 9वीं तृतीय रहे।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग मुंगेली द्वारा विशेष रूप से उपस्थित रहकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग से डीएसपी एस.आर. घृतलहरे ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार स्वतत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल जी ने अपने दृढ़ इच्छा शक्ति एवं साहस के बल पर भारत को एकता के बंधन में बांधा परिणामस्वरूप देश में संपूर्ण प्रभूत्व संपन्न गणराज्य की स्थापना हुई।
निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े ने सरदार पटेल की स्मृति में गुजरात में स्थापित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की महत्ता को बताया। शाला प्राचार्य डॉ.आई.पी.यादव ने कार्यक्रम को सबोधित करते हुए कहा कि हमें सभी महापुरूषों के जयंती कार्यक्रम से उनके सद्गुणों एवं चरित्र से सीख लेने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होनें संपूर्ण राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का ऐतिहासिक कार्य किया। जिसके लिए उन्हें सरदार की उपाधि प्रदान की गई।
इस अवसर पर उप निरीक्षक शोभा यादव, प्रधान आरक्षक राजेश बंजारे, व्याख्याता महादेव यादव, पंकज मिश्रा, रश्मि पाण्डेय, राहुल वर्मा, सांत्वना दत्ता, रूही फातिमा, रंजीता केंवट, संध्या कुजूर, पारूल ओझा, सविता देवांगन शबनम बानों व्यायाम शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद साहू सहित शाला के सभी विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।



