
अभय न्यूज मुंगेली,
दीपावली का पर्व खुशियों, रोशनी और प्रेम का प्रतीक है, और इस भावना को साकार किया सेवा भारती मुंगेली की टीम ने। हर वर्ष की तरह इस बार भी संगठन ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए सेवा बस्ती पहुँचकर वहाँ के बच्चों और परिवारों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। टीम के सदस्यों ने बस्ती में दीप जलाए, मिठाइयाँ और पटाखे वितरित किए तथा सभी के साथ आनंदपूर्वक पर्व की खुशियाँ साझा कीं। सेवा भारती की इस पहल ने समाज में प्रेम, अपनापन और सेवा की भावना का सुंदर संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से आकाश सोनी, सौरभ बाजपेई, डॉ. सुमित तिवारी, पार्षद रोशन सोनी, राजहंस तंबोली, रामकुमार साहू, निमेश देवांगन, पार्षद गजेंद्र साहू, मुनस साहू एवं सचिन जैन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग के बीच जाकर दीपावली मनाना वास्तव में पर्व की आत्मा को जीवंत करता है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने सेवा भारती मुंगेली की इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में मानवीय संवेदनाओं को और प्रबल बनाते हैं।



