
अभय न्यूज मुंगेली,
स्वच्छ मुंगेली, स्वस्थ मुंगेली के संकल्प को साकार करने की दिशा में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आज मुंगेली नगर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शहर के मुख्य बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर सफाई के मानकों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फल दुकान एवं होटल संचालकों को डस्टबिन रखने एवं कचरा नगर पालिका के वाहनों में ही डालने की समझाइश दी। कलेक्टर ने बस स्टैंड पहुंचकर वहां की स्वच्छता का जायजा लिया। उन्होंने बस संचालकों और ड्राइवरों को भी सफाई बनाए रखने के संबंध में समझाइश दी। इसी क्रम में, उन्होंने जीवन बस सर्विस की बस के आस-पास गंदगी पाए जाने और सफाई नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि यात्री सुविधाओं और स्वच्छता के मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
उन्होंने सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने और उसे केवल नगर पालिका के कचरा वाहनों में ही डालने तथा स्वच्छता के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के संबंध में नगर पालिका अधिकारी को लगातार मुनादी कराने के निर्देश दिए।