
अभय न्यूज बिलासपुर,
पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, बिलासपुर में ‘‘छत्तीसगढ़: कल, आज और कल’’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के पश्चात् अनेक चुनौतियां थीं, किंतु आज राज्य ने निरंतर प्रगति की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का सपना छत्तीसगढ़ राज्य के रूप में साकार हुआ और आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राज्य का अनवरत विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की पीडीएस प्रणाली को राष्ट्रीय पहचान मिली। ‘‘₹1 किलो चावल योजना’’ ने भूख और कुपोषण की समस्या का समाधान करते हुए पूरे देश में ‘‘छत्तीसगढ़ मॉडल’’ के रूप में सराहना पाई।
साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। जनभागीदारी और सुशासन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की रजत जयंती को ‘‘विकसित छत्तीसगढ़’’ की दिशा में एक निर्णायक मोड़ बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब “प्रगति का मॉडल राज्य” बन रहा है। साथ ही उन्होंने नशाखोरी और गौवंश संरक्षण की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी चुनौतियों पर समाधान हेतु समाज, सरकार और विश्वविद्यालयों को मिलकर आगे आना होगा। अपने संबोधन के अंत में तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का विकास अनवरत जारी है और राज्य की रजत जयंती पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि 2047 तक हम एक विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे।