
मुंगेली,
आज सहला निगार कृषि उत्पादन आयुक्त रायपुर, मुंगेली जिले के दौरे पर रहीं, उन्होंने नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल-ऑयलसीड योजनांतर्गत वैल्यू चौन क्लस्टर अंतर्गत जिले के विभिन्न गॉवों में मूंगफली प्रदर्शन का अवलोकन किया, एपीसी ने ग्राम पालचुवा, खैरवार, जमकुही एवं नुनियाकछार में कृषकों से विस्तृत चर्चा कर तिलहन क्षेत्र विस्तार एवं बीज उत्पादन कार्यक्रम में अधिक रूचि लेने वाले कृषकों को धान के स्थान पर अन्य दलहन, तिलहन फसल लेने के हेतु प्रेरित किया। साथ ही धान एवं अन्य फसलों के 10 वर्षाे के अंदर की प्रजातियों का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी। इस दौरान आयुक्त श्रीमती निगार ने ग्राम नुनियाकछार के किसानों की मांग पर हार्वेस्टिंग के पूर्व मूंगफली छिलाई यंत्र प्रदान करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए। उन्होंने योजना के तहत तेल मिल स्थापित कर अधिक से अधिक तिलहन उत्पादक किसानों को लाभान्वित करने निर्देशित किया। इसके साथ ही प्राकृतिक खेती योजनांतर्गत भी नये क्लस्टर तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने समस्त कृषि अमलों के कार्यों की सराहना करते हुए और अधिक से अधिक कृषकों को तिलहन उत्पादन कार्यक्रम में जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर नुनियाकछार के कृषक श्री सुकालू निषाद ने आयुक्त श्रीमती निगार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर श्री एम. के. चौहान, उपसंचालक कृषि मुंगेली श्री एम. आर. तिग्गा, सहायक संचालक ललिता मरावी, श्री सुभाष सोनी अनुविभागीय कृषि अधिकारी, श्री के. एल. मनहर, एम.एल.कुर्रे, श्री के.पी. घिंडोरे, श्री एल. के. कोसले वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं श्री राजेश साहू, श्री उमेश दीक्षित कृषि विकास अधिकारी, श्री लोमश साहू, श्री तरूण पटेल श्री वरूण कुमार वर्मा, श्री उमेंद टोंडे, श्री ए.डी. भास्कर, श्री थानू जायसवाल, श्री संदीप श्रीवास, श्री डी.डी. भास्कर, श्री बी.पी. बघेल, श्री प्रकांत बघेल, श्री उमाशंकर बंजारा, श्री मोहन साहू, वर्षा वर्मा सहित अन्य ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं समस्त कृषि स्टॉफ तथा कृषक उपस्थित रहे।