रामगढ़ में सनसनीखेज घटना:रामगढ़ वृद्धाश्रम के सामने पेंड़ से लटकी मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
अभय न्यूज़ मुंगेली 13.8.25 // रामगढ़ में बुधवार सुबह शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब वृद्धाश्रम के सामने एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सुबह के समय मार्निंग वाक पर निकले स्थानीय लोगों ने सबसे पहले इस दिल दहला देने वाले दृश्य को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और मृतक की पहचान होने के बाद ही घटना की सही वजह का पता चल सकेगा।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी जाँच रही है, ताकि मृतक के वहां आने और घटना से पहले की परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। वहीं, इस घटना से स्थानीय लोग सदमे में हैं और इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।