Breaking Newsछत्तीसगढ़तकनीकीराज्य

तिलहन आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत कृषकों को दी गई मूंगफली उत्पादन की उन्नत तकनीकी जानकारी

अभय न्यूज मुंगेली // केद्र सरकार द्वारा “तिलहन आदर्श ग्राम” जैसी महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का उद्देश्य तिलहन फसलों का रकबा, उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करना है। कृषि विज्ञान केंद्र, मुंगेली द्वारा विकासखंड मुंगेली अंतर्गत ग्राम नुनियाकछार एवं पालचुवा में मूंगफली फसल का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन हेतु उन्नत किस्म “कादिरी लिपाक्षी” के बीज का वितरण कृषकों को किया गया। ग्राम पालचुवा में आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने मूंगफली की खेती की वैज्ञानिक विधियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बीज की विशेषताएँ, भूमि की तैयारी, बीज दर, जैव उर्वरक एवं फफूंदनाशी से बीज उपचार तथा बोवाई की विधियों पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त डॉ. थानेश्वर देवांगन द्वारा मिट्टी परीक्षण, फसल पोषण, उर्वरक प्रबंधन तथा मूंगफली फसल में लगने वाले प्रमुख कीट एवं रोगों की पहचान व रोकथाम के उपायों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के उपरांत किसानों को उनके प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया, जहाँ मूंगफली फसल से संबंधित आवश्यक क्रियाकलापों की व्यावहारिक जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचगण, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकगण तथा बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम को लेकर कृषकों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने वैज्ञानिकों से उन्नत खेती के तौर-तरीकों की सराहना की।

Related Articles

Back to top button