हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली अभियान का 9वां वर्ष प्रारंभ,पौधों के रोपण के साथ ‘स्टार्स ऑफ टुमॉरो’ ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

अभय न्यूज मुंगेली // पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल करते हुए स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी ने “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” अभियान के 9वें वर्ष का शुभारंभ बी.आर. साव स्कूल मैदान में 30 पौधो के रोपण के साथ किया , छायादार और पर्यावरण हितैषी पौधों को ट्री गार्ड से सुरक्षित करते हुए एक बार फिर हरियाली की ओर सार्थक कदम बढ़ाया गया।संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया कि इन वर्षों की मेहनत अब रंग ला रही है। शहर की सड़कों, स्कूल परिसरों और सार्वजनिक स्थानों पर लहलहाते वृक्ष संस्था के प्रयासों की जीवंत मिसाल हैं। उन्होंने कहा, “ग्लोबल वार्मिंग और मौसम चक्र में आ रहे असंतुलन को देखते हुए अब समय आ गया है कि हर नागरिक पर्यावरण की रक्षा में अपनी भागीदारी निभाए।”
संस्था अध्यक्ष महावीर सिंह ने कहा, “वृक्ष प्रकृति के सबसे बड़े उपहार हैं। इनसे ही जीवन सुरक्षित और संतुलित बना रहता है। इसलिए हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे और उनका पालन-पोषण भी उतनी ही जिम्मेदारी से करे।”
संस्था के सचिव विनोद यादव ने बताया कि अब तक संस्था द्वारा 2,000 से अधिक पौधों को ट्री गार्ड सहित और 3,000 से अधिक पौधों को फेंसिंग युक्त स्थानों पर रोपित किया गया है। ये वृक्ष अब परिपक्व होकर मुंगेली की हरियाली में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि उन्हें संरक्षित कर बड़ा करना है। इसी भावना के साथ हम हर वर्ष आगे बढ़ते हैं।”पिछले आठ वर्षों से निरंतर चल रहे इस अभियान का उद्देश्य न केवल पौधरोपण करना है, बल्कि मुंगेली और इसके आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते तापमान, गिरते जलस्तर और घटती हरियाली के प्रति जनजागरूकता लाना भी है। इस अवसर पर नगर के अनेक पर्यावरण प्रेमियों और समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप राजेंद्र चंद्रवंशी, प्रभाकर सिंह, अरविंद रूपवानी, धनेश्वर साहू, प्रद्युम सिंह, आयुष केशरवानी, मयंक वैष्णव, स्टार्स ऑफ टुमॉरो के संयोजक रामपाल सिंह, सह संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, सतपाल मक्कड़, दिनेश गोयल, गोखलेश सिंह, विकास जैन, देवेंद्र परिहार, आशीष सोनी, रणवीर सिंह, नीलेश केशरवानी, सूरज मंगलानी, मुकेश पांडेय, कोमल चौबे, आशीष सिंह, सुनील वाधवानी, रघुराज सिंह, रॉकी सलूजा, पप्पू शर्मा, आर्या सिंह, श्रेयांश बैद, राहुल मल्लाह, संदीप सिंह, पवन यादव, वैभव ताम्रकार, चित्रकान्त सिंह, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय, रवि साहू, श्रीओम सिंह, अमित साहू, परमेश्वर देवांगन, संतोष जांगड़े, सुरेश यादव सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी व सदस्यगण उपस्थित रहे।