
अभय न्यूज मुंगेली, 29 अप्रैल 2025// सुशासन तिहार के अंतर्गत मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पौनी में श्रम विभाग द्वारा सरपंच की मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रमिक पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 55 नए हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। जिला श्रम पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में लगभग 80 से 90 श्रमिकों की उपस्थिति रहे। पूर्व पंजीकृत श्रमिकों को श्रमेव जयते एप तथा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस पहल से श्रमिकों में योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी और उत्साह का वातावरण बना। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप एवं कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में सुशासन तिहार का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके तहत आमजनों की मांगों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण कर उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पौनी पंचायत में आयोजित यह शिविर सुशासन तिहार के प्रभावी क्रियान्वयन का प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिससे ग्रामीणों में शासन के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।