ग्राम मदकूद्वीप में निर्माण व विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास 26 अप्रैल को कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण,
The collector inspected the program site on 26 April for the inauguration and foundation stone laying of construction and development works in village Madkudweep,

अभय न्यूज मुंगेली, 24 अप्रैल 2025// पथरिया विकासखण्ड के ग्राम मदकूदीप स्थित अष्टभुजी गणेश मंदिर परिसर में 26 अप्रैल को विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मंचीय व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, बैठक, फायर बिग्रेड, मंच, साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, पंडाल व्यवस्था, माइक एवं साउंड सिस्टम सहित सभी तैयारी निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित करने के लिए कहा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, अपर कलेक्टर श्री गिरधारी लाल यादव, एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, मंदिर ट्रस्ट के संत श्री रामरूपदास महात्यागी, श्री भृगु अवस्थी, श्री ललित मखीजा सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।